चार्जिंग पर लगाकर मोबाइल से बात करने से हुई मौत

author-image
Harmeet
New Update
चार्जिंग पर लगाकर मोबाइल से बात करने से हुई मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो चुका है और इस लिए अक्सर ज्यादा तर लोग चार्ज करते हुए फोन का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी मोबाइल चार्ज पर लगाकर किसी से बात करते हैं तो सतर्क हो जाइये नही तो आपके साथ भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना। दरअसल बात है कि इंदौर में ऐसी ही घटना हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई है।

सूत्रों के मुताबिक युवक मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर अपनी पत्नी से बात कर रहा था, तभी उसे जोरदार करंट लग गया और तभी युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई दौड़ कर पहुंचा, तो देखा कि सुजीत जमीन पर पड़ा था। गंभीर हालत में उसको हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां कुछ देर इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।