आपकी आत्मा अंधी, बहरी और गूंगी है : गौहर खान

author-image
Harmeet
New Update
आपकी आत्मा अंधी, बहरी और गूंगी है : गौहर खान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है और हर जगह इस विषय पर तीखी बहस चल रही है। कुछ लोग फिल्म को लेकर इमोशनल हैं तो कुछ इसे मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने का प्रोपागैंडा बता रहे हैं। आम पब्लिकके साथ साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी कई ट्वीट्स सामने आ रहे हैं। इसी बीच गौहर खान ने अपने ट्वीट में लिखा है, अगर आपको प्रोपागैंडा नहीं दिखाई देता तो आपकी आत्मा अंधी है, बहरी और गूंगी है। हालांकि ट्वीट में गौहर ने फिल्म का नाम नहीं लिखा है। लेकिन फिर भी लोग इसे द कश्मीर फाइल्स पर निशाना मानकर उन्हें जवाब दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, समाज को सच दिखाना प्रोपागैंडा है... वाह मैडम सच स्वीकार कीजिए। वही और एक फॉलोअर ने लिखा है, इस ट्वीट से आपको नफरत मिलने वाली है, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि जो आपने लिखा है, ऐसा लिखने के लिए हिम्मत की जरूरत है। आप हमेशा एक बहादुर महिला रही हैं- ईश्वर आपका भला करे।