स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत में आज कोरोना मामलों में मामूली बढ़त देखने को मिली है। मंगलवार को कोविड-19 के 2,876 नए मामले सामने आए हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में 3884 लोग इस घातक बीमारी को हराने में सफल रहे, जिसके बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 32,811 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 98 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,16,072 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 32,811 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है।