स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक विधायक ने एक जनसभा के दौरान बिहार विरोधी बात करके विवाद को हवा दे दी है। टीएमसी विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने बिहार के लोगों को एक बीमारी बताया है और कहा है कि बंगाल को बीमारी मुक्त होना चाहिए। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। यह वीडियो हाल ही में हुए कोलकाता पुस्तक मेले का है। यहां मौजूद लोगों से मनोरंजन ब्यापारी ने कहा था कि, 'अगर आप लोगों की नसों में बंगाल ता खून दौड़ता है, अगर खुदीराम बोस और नेताजी (सुभाषचंद्र बोस) का खून आपकी नसों में दौड़ता है तो जोर से कहिए 'एक बिहारी, सौ बीमारी' हम बीमारी नहीं चाहते हैं। बंगाल को बीमारी मुक्त बनाइए। जय बांग्ला, जय दीदी। '