/anm-hindi/media/post_banners/4iRHrntKAZZx92rN1QL1.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी ने दस्तक दे दी है। दिल्ली से लेकर गुजरात तक लू जैसी स्थिति महसूस की जाने लगी है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है, अगले 24 घंटों के दौरान हिंद महासागर और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। आईएमडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि इस बात की संभावना है कि कम दबाव का क्षेत्र और तेज हो और आने वाले दिनों में चक्रवात का रूप ले ले। आईएमडी में चक्रवात मामलों के इंचार्ज आनंद दास ने कहा, ‘हम इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं। स्थिति फिलहाल ठीक लग रही हैं लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी।’ कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 15 से 19 मार्च के दौरान छिटपुट से लेकर तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 18 और 19 मार्च को गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)