स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ‘बिग बॉस ओटीटी’ और अलग अलग कपड़ों की वजह से उर्फी जावेद ज्यादा जानी जाती हैं। अतरंगी कपड़े पहनकर उर्फी पपराजी के सामने पोज देती दिखीं हैं और इस लिए यूजर्स उनके फैशन सेंस की तुलना रणवीर सिंह से करते हैं। वह अपने लुक्स के साथ तरह-तरह के प्रयोग करते है। उर्फी ने इस बार इतने टाइट कपड़े पहन लिए कि उनके लिए चलना तक भारी हो गया। भले ही उर्फी को कितना ही ट्रोल किया जाए लेकिन इससे बेफिक्र वह वही करतीं हैं जो उसे अच्छी लगती हैं।
उर्फी ने ऑफ व्हाइट कलर का लॉन्ग गाउन पहना है जो कि फिशकट ड्रेस है। इस गाउन में फ्रंट कटआउट है और एक शोल्डर पर उन्होंने डोरी बांधी है और साथ में हील्स पहनी हुई है। वह रेड कलर की लिपस्टिक लगाई है। वह बीच सड़क पर चलने की कोशिश कर रही हैं। उर्फी वहां खड़ी एक महिला से कहती हैं, ‘मुझे अगर अभी कुत्ते ने दौड़ाया तो मैं तो मर जाऊंगी, तुम सब भाग जाओगे... लेकिन ये तो कुछ नहीं करेगा।‘ वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मेरा नाम चिन चिन चू।‘