स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केंद्र सरकार ने देश में अब 12 से 14 साल तक की उम्र के बच्चों के टीकाकरण का एलान कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को इस टीकाकरण अभियान को लेकर राज्यों को निर्देश दिए। उन्होंने राज्यों से कहा है कि कोरोना टीकों के मिश्रण से बचने के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए जाएं जहां सिर्फ इस उम्र के बच्चों को ही वैक्सीन के डोज दिए जाएं। साथ ही केंद्र ने कहा है कि इस अभियान के लिए टीकाकरण करने वालों को पूरी ट्रेनिंग भी दी जाए।