स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईपीएल सीजन 15 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है और 29 मई को फाइनल खेला जाना है। आईपीएल 2022 के आगाज से पहले लगातार खिलाड़ियों का चोटिल होना और इंटरनेशनल टीमों का बिजी शेड्यूल सभी टीमों के लिए टेंशन बढ़ाता जा रहा है। आईपीएल के पहले हफ्ते में 26 विदेशी खिलाड़ी ऐसे है जो हमें खेलते दिखाई नहीं देंगे। इन सब के बीच आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम के 5 सुपरस्टार खिलाड़ी आईपीएल के पहले हफ्ते से बाहर हो सकते है, एक खिलाड़ी तो ऐसा भी है जिसके पूरे आईपीएल से बाहर होने की बात भी की जा रही है।