New Update
/anm-hindi/media/post_banners/L0Le2sT7LolkDcXvdPel.jpg)
पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: नियामतपुर के लच्छीपुर काली मंदिर के समीप कम्युनिटी हॉल में तुरहा समाज का होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के वार्ड नंबर 71 की पार्षद सुनीता बाउरी, वार्ड नंबर 59 के पार्षद जाकिर हुसैन के अलावे उगना प्रसाद, मनोज कुमार, राज बाबू साव, बाल्मीकि साव, चुनचुन कुमार, ललन साव, सहित अन्य अतिथियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर तिलक चंदन लगाते हुए मंच पर बैठाया गया। इसके बाद समाज की ओर से क्रमबद्ध तरीके से सभी अतिथियों को फूलो की माला पहना कर उतरी भेट करते हुए गुलाल लगाया गया। कार्यक्रम मे तुरहा समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद्र प्रसाद, सचिव अशोक साव भी उपस्थित थे। कार्यक्रम मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य संगीत भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने वालों मे लाल बच्चन, लक्ष्मण साव, गनेश साव, लछु साव, राजेश, छोटू साव मुख्य रूप से शामिल थे।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)