New Update
/anm-hindi/media/post_banners/9krLe1eh035SylLyEoqr.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जामुड़िया में एक निजी कारोबारी के घर में लगातार दूसरे दिन चोरी की घटना हुई। 11 मार्च में प्रदीप दोकानिया के घर भगवान की चांदी की बाली लूट ली गई थी। उन्होंने अपने घर में तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। कल फिर से भगवान कृष्ण बहुत प्राचीन मूर्ति चोरी हो गई। इन्होंने जामुड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के संदर्भ में प्रदीप डोकानिया ने कहा कि 1 दिन पहले भी उनके घर में चोरी हुई थी तब हमको लगा था कि किसी चूहे ने भगवान के बाला को कहीं इधर-उधर कर दिया होगा या उन्हीं लोगों से कहीं गिर गया होगा लेकिन कल फिर जब चोरी हो गई तब उनको पता चला कि यह चोरों का ही काम है। उन्होंने कहा कि इलाके में नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है उनको शक है कि यह उन्हीं का काम है। उन्होंने बताया कि जो चीजें चोरी हुई हैं उनकी कीमत से भी ज़्यादा उनके लिए श्रद्धा का विषय है।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)