/anm-hindi/media/post_banners/SCLN2Km64yJIdRsZaHxF.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : रानीगंज थाना अंतर्गत आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 91 के गिरजापाड़ा ग्लास फैक्ट्री रोड इलाके की रहने वाली बीएससी प्रथम वर्ष न्यूट्रिशन साइंस आनर्स की छात्रा अभिषक्ता दास ने लगातार 31 मिनट 37 सेकंड पद्म पर्वतासन योग प्रदर्शन कर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा कर रानीगंज सहित पूरे कोयलांचल का नाम रोशन किया है। इसी कर्म में शनिवार को अभिषिक्ता के घर जाकर आसनसोल नगर निगम के बोरो दो के प्रभारी पुर्णशशि राय ने अभिषिक्ता को फूलो का गुलदस्ता और शोल देकर बधाई दी। उन्होंने बताया कि अभिषिक्ता के इस कारनामे से पुरे राज्य का नाम रौशन हुआ है। उन्होंने अभिषिक्ता को सिर्फ रानीगंज नही बल्कि पुरे बंगाल का गौरव बताया और कहा कि आसनसोल नगर निगम हमेशा अभिषिक्ता के साथ है और कोई भी जरुरत हो आसनसोल नगर निगम हमेशा उनकी मदद को तत्पर है ताकि आगे आने वाले समय में वह और भी नयी उंचाईयों को छुए। वहीं पुर्णशशि राय द्वारा सम्मानित किए जाने से अभिषिक्ता को भी काफी खुशी हुई। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद नही थी कि उनको इतना बडा सम्मान मिलेगा। इसके लिए उन्होंने पुर्णशशि राय के साथ साथ पुरे आसनसोल नगर निगम को धन्यवाद दीया। अभिषिक्ता ने कहा कि उनको बचपन से योगाभ्यास का शौक है। उन्होंने सभी को योगाभ्यास करने की सलाह दी ताकि इस कोरोना काल मे लोग स्वस्थ रह सकें। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले ओलिम्पिक में योगासन भी एक स्पर्धा के रुप मे शामिल किया जाएगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)