कल से शुरू हो रहा सावन

author-image
Riya Mitra
24 Jul 2021
New Update
कल से शुरू हो रहा सावन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: क्या आपको तो पता है सावन कब शुरू हो रहा है ? अगर नहीं तो जानिए, सावन मास का आरंभ श्रवण नक्षत्र एवं आयुष्मान योग से हो रहा है। श्रवण नक्षत्र श्रावण मास में अति शुभ फल देने वाला होता है। सावन मास आते ही चारों ओर वातावरण शिव भक्ति में होता है। सावन मास की पुराणों में बहुत अधिक महिमा है श्रावण मास भगवान शिव को विशेष प्रिय है। जितनी वर्षा होती है, उतनी ही भगवान की कृपा मानी जाती है। श्रावण मास के मंगलवार को मंगला गौरी के नाम से जाना जाता है। इस दिन मंगल ग्रह के शांति के निमित्त एवं मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा अर्चना एवं व्रत किया जाता है।