हम ऐसा करने वालों को कभी माफ नहीं करेंगे : उपराज्यपाल

author-image
Harmeet
New Update
हम ऐसा करने वालों को कभी माफ नहीं करेंगे : उपराज्यपाल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : शनिवार को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में छुट्टी पर गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए उपराज्यपाल सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, "मैं सीआरपीएफ के बहादुर जवान मुख्तार अहमद दोही पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। हम ऐसा करने वालों को कभी माफ नहीं करेंगे । इस घृणित और अमानवीय कृत्य के अपराधियों को निश्चित रूप से दंडित किया जाएगा।"