स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: होली आने वाला है और गर्मी में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है। हालांकि अभी भी पहाड़ी राज्यों में थोड़ी ठंड महसूस की जा रही है। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ की वजह कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, लद्दाख और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जो धीरे-धीरे पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है। जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, बिहार समेत कई राज्यों में हल्की बारिश के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाके में आज मौसम साफ रहेगा। हालांकि दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं। उधर महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों में बादल छाये रहने की वजह से बारिश के आसार हैं।