स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली में कल शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 174 नए मामले सामने आए और लगातार दूसरे दिन महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर 0.45 प्रतिशत दर्ज की गई है। दिल्ली में अब तक कोविड-19 के कारण 26,140 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 860 है। इससे पहले, दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 212 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण की दर 0.56 प्रतिशत थी।