देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट

author-image
New Update
देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है और मौत का आंकड़ा भी कम हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शुक्रवार को जारी नए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 3,614 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार, लगातार कम हो रहे नए मामलों की वजह से देश में एक्टिव केस में भी कमी आई है और यह गिरकर 40 हजार से नीचे तक पहुंच गई है। महामारी की वजह से 89 और लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक देश में आज 3,614 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 5,185 मरीज महामारी से ठीक हुए। महामारी से 89 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,29,87,875 हो गई है तो 89 और लोगों के मरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,15,803 तक पहुंच गई है। कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 4,24,31,513 तक हो गई है।