स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख मिखाइल पोडोल्याक ने कहा है रूस के मंत्री शोइगू समेत रूसी अधिकारी एलान कर चुके हैं कि 16000 पूर्व आईएसआईएस लड़ाकों को यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि आईएसआईएस को काम पर रखना और रासायनिक हथियारों के बारे में फर्जी पर्चार करना इस बात की ओर संकेत करते हैं कि रूस यूक्रेन में सीरिया जैसे हालात बनाने की कोशिश कर रहा है।