हर हालत में बनाए जाएं मानवीय कॉरिडोर: नाटो महासचिव

author-image
New Update
हर हालत में बनाए जाएं मानवीय कॉरिडोर: नाटो महासचिव

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) के महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने कहा है कि यूक्रेन में नागरिकों की निकासी और मानवीय मदद पहुंचाने के लिए मानवीय कॉरिडोर बनाना ऐसा काम है जिसे हर हालत में किया जाना चाहिए। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की परमाणु बयानबाजी को खतरनाक बताया और एक बार फिर कहा कि नाटो यूक्रेन में सैनिक या लड़ाकू विमान नहीं भेजेगा।