ड्रेस कोड को लेकर हंगामा करने वाली छात्राओं ने स्कुल प्रशासन से मांगी माफी

author-image
New Update
ड्रेस कोड को लेकर हंगामा करने वाली छात्राओं ने स्कुल प्रशासन से मांगी माफी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल बराबनी के पुचड़ा महावीर दिगंबर जैन स्कुल मे गुरुवार को स्कुल की कुछ छात्राओं व उनके कुछ अभिभावकों स्कुल कैंपस मे जमकर हंगामा करने का मामला सामने आया था स्कुल की कुछ छात्राओं का यह आरोप था की स्कुल के प्रधानाध्यापक अभिजीत उपाध्याय ने स्कुल मे तुगलकी फरमान जारी किया है। जिसमे उन्होंने छात्राओं को स्कुल मे लेगिंस पहनकर नही आने की हिदायत दी है। उनका यह भी कहना है की स्कुल के प्रधानाध्यापक ने उनके लेगिंस भी खुलवा दिए और उनको पेनिसमेंट देते हुए तपती धुप मे भी खड़ा करवा दिया जिससे धुप मे खड़ी दो छात्राओं का तबियत भी बिगड़ गया। जिसकी खबर सुन छात्राओं के परिजन स्कुल पहुँच गए और स्कुल प्रशासन के खिलाफ स्कुल कैंपस मे जमकर बवाल काटा वहीं इस मामले मे स्कुल के प्रधानाध्यापक अभिजीत उपाध्याय ने बताया की स्कुल मे छात्र और छात्राओं के लिए अलग ही नियम और क़ानून है। जिसके तहत छात्र और छात्राओं को चलना होगा। जो नियम और क़ानून राज्य सरकार के अनुमति पर ही लागु किया गया है।

मौक़े पर पहुँची बाराबनी थाना पुलिस ने स्कुल कैंपस मे चल रहे हंगामे को शांत करवाया वहीं शनिवार को स्कुल कैंपस मे ड्रेस कोड को लेकर बवाल करने वाली छात्राओं ने अपनी गलती स्वीकारते हुए स्कुल के प्रधानाध्यापक से माफ़ी मांग ली और यह बयान दिया की उन्होंने प्रधानधयापक की बातें समझने मे भूल कर दी और उन्होंने बाहरी लोगों के बहकावे मे आकर अपने स्कुल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ गलत आरोप लगा दिया। साथ स्कुल की छवि धूमिल करने को लेकर बराबनी थाने मे एक शिकायत भी दर्ज करवाई है. जिसपर बराबनी थाना ने अपनी जाँच परिकिर्या भी शुरू कर दी है।