जो हमारे अभियान से शर्मिंदा हैं वो सच्चे रूसी नहीं: क्रेमलिन

author-image
New Update
जो हमारे अभियान से शर्मिंदा हैं वो सच्चे रूसी नहीं: क्रेमलिन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: क्रेमलिन ने कहा है कि जो रूसी नागरिक यूक्रेन में हमारे विशेष सैन्य अभियान से शर्मिंदा हैं, वह सच्चे रूसी नहीं हैं। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, 'एक सच्चा रूसी कभी भी रूसी होने पर शर्मिंदा महसूस नहीं कर सकता। अगर कोई ऐसी बात कहता है तो वह रूसी नहीं है। उन्होंने यह बात रूस के अंदर और बाहर लगाए गए ऐसे नारों पर कही जिनमें रूसी होने पर शर्मिंदा होने की बात कही जा रही थी।