यूके सरकार की पूर्व सैनिकों से यूक्रेन न जाने की अपील

author-image
New Update
यूके सरकार की पूर्व सैनिकों से यूक्रेन न जाने की अपील

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूके सरकार ने ब्रिटेन के पूर्व सैनिकों से अपील की है कि लड़ने के लिए यूक्रेन न जाएं, इसके स्थान पर वह घर से ही चैरिटी आदि के जरिए यूक्रेनी लोगों की मदद करें।