स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बड़ी राहत की खबर है कि देश में कोरोना लहर धीमी पड़ती जा रही है। सक्रिय केस तेजी से घटकर 42,219 रह गए हैं। बीते 24 घंटे में 4194 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे तक के अपडेट के आधार पर जारी रिपोर्ट में यह बात कही गई है। बीते 24 घंटों में 255 लोगों ने महामारी से दम तोड़ दिया। इसके साथ ही देश में कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,15,714 हो गई है।