टोनी आलम,, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में भाजपा की तरफ से एक विजय जुलुस निकाला गया। रानीगंज भाजपा अध्यक्ष राजेश मंडल के नेतृत्व में यह जुलुस निकाला गया। इस मौके पर भाजपा समर्थको ने एक दूसरे को अबीर गुलाल से रंग दिया और एक दूसरे को जीत की बधाई दी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजेश मंडल ने कहा कि जिनको लगा था कि इन चुनावों में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी उनको आज उचित जवाब मिल गया । उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ द्वारा जिस तरह से माफियाओं के खिलाफ़ कार्यवाही की गई थी उसके बाद उनका नाम बुलडोजर बाबा पड़ गया था। राजेश मंडल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी बुलडोजर बाबा की ज़रूरत है और उनको पूरा विश्वास है कि 2026 मे यहां भी भाजपा की सरकार बनेगी।