क्या पॉर्न रैकेट के बारे में जानती थी शिल्पा?

author-image
New Update
क्या पॉर्न रैकेट के बारे में जानती थी शिल्पा?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: क्राइम ब्रांच ने शिल्पा से राज कुंद्रा केस के अरे में पूछे थे। पुलिस ने पूछा क्या आप राज कुंद्रा पोर्न रैकेट के बारे में जानते हैं? इस रैकेट का पैसा वेन इंडस्ट्री को जाते थे, जिसके 2020 तक वे खुद डायरेक्टर रह चुकी है? इसमें शिल्पा ने कहा कि हॉटशॉट में कुछ वीडियो पोर्न नहीं, बल्कि रोमांटिक हैं। शिल्पा ने आगे कहा कि दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में भी ऐसा ही कंटेंट है, जिसने से कई बहुत ज़्यादा ओबसीन होते हैं।


सूत्र यह भी बताते हैं की राज कुंद्रा की तरह ही शिल्पा ने भी पुलिस को कहा की उनका उन वीडियो बनाने में कोई हाथ नहीं है जिन वीडियो को क्राइम ब्रांच पोर्नोग्राफ बता रही है।