स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पंजाब विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी सबसे आगे चल रही है। यहां तक कि पार्टी ने रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है। पहले के आधे घंटे में आम आदमी पार्टी ने बड़ी लीड बनाई, लेकिन उसके बाद कांग्रेस भी लगातार टक्कर देती हुई दिखी। इसके बाद जो रुझान सामने आ रहे हैं, उनमें आम आदमी पार्टी लगातार कई सीटों पर बढ़त बनाए जा रही है, AAP ने अब तक 80 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है। कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है।