लेक्सस इंडिया द्वारा NX 350h लॉन्च

author-image
New Update
लेक्सस इंडिया द्वारा NX 350h लॉन्च

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज घरेलू बाजार में लेक्सस इंडिया द्वारा नई NX 350h लॉन्च कर दी गई है। इसकी कीमत 64.90 लाख रुपए से शुरू होते हुए लक्जरी वेरिएंट के लिए 69.50 लाख रुपए और एफ-स्पोर्ट ट्रिम्स के लिए 71.60 लाख रुपए तक जाती है। 2022 लेक्सस एनएक्स 350एच को देश भर के लेक्सस गेस्ट एक्सपीरियंस सेंटर में बुक किया जा सकता है।