अंतरराष्ट्रीय अदालत की सुनवाई में शामिल नहीं होगा रूस

author-image
New Update
अंतरराष्ट्रीय अदालत की सुनवाई में शामिल नहीं होगा रूस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा है कि यूक्रेन में विशेष अभियान के दौरान चेर्नोबिल और जपोरिजिया परमाणु पावर प्लांट पर नियंत्रण हासिल कर लिया गया है। यह विशेष रूप से परमाणु उकसावे के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए किया गया था, जो एक स्पष्ट जोखिम है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि सात और आठ मार्च को द हेग में अंतरराष्ट्रीय अदालत ने यूक्रेन की ओर से पेश किए गए अनंतिम मानक लागू करने के अनुरोध पर रूस के खिलाफ निराधार मुकदमे पर सुनवाई की शुरुआत की थी। इसे देखते हुए हमने इसकी सुनवाई में शामिल न होने का फैसला किया है।