जानिए आईफोन एसई फाइव जी का फ्यूचर

author-image
Harmeet
New Update
जानिए आईफोन एसई फाइव जी का फ्यूचर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: Apple ने अपना अब तक का सबसे सस्ता 5G सपोर्ट वाला iPhone लॉन्च कर दिया है। आईफोन एसई फाइव जी के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं है। कंपनी ने इस हैंडसेट के साथ आईफोन 13 और आईफोन 13 प्रो के नए कलर वेरिएंट भी लॉन्च किए हैं। इसमें A15 Bionic चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 4.7 इंच की रेटिना HD स्क्रीन मिलती है। फोन के फ्रंट और रियर दोनों ही साइड प्रोटेक्टिव ग्लास दिया गया है। कंपनी ने बताया कि नए आईफोन एसई फाइव जी में भी वही प्रोटेक्टिव ग्लास यूज हुआ है, जो आईफोन13 में है। लेटेस्ट चिपसेट में 6-कोर CPU, 4-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन मिलता है, जो लाइव टेक्स्ट जैसे फीचर्स को इनेबल करता है। इसमें 12MP सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। भारत में कंपनी ने इसे 43,900 रुपये पर लॉन्च किया है।