श्रीनगर आतंकी हमला में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

author-image
New Update
श्रीनगर आतंकी हमला में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कश्मीर में सुरक्षाबलों पर बड़े हमले करने में नाकाम आतंकी अब घाटी में आबादी वाले स्थानों पर ग्रेनेड हमले करने के लिए युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे की यह टिप्पणी यहां हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में रविवार को हुए ग्रेनेड हमले के मद्देनजर आई है। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 अन्य लोग घायल हैं।



अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आतंकी नेटवर्क के खिलाफ खड़े होने की अपील की। लेफ्टिनेंट जनरल ने बाजार में हुए हमले के बारे में पूछे जाने पर कहा-यह एक बहुत ही कायराना हरकत है। जब महिलाएं और पुरुष अपने रोजाना के काम पर जा रहे थे और आतंकियों ने एक ग्रेनेड फेंक दिया। हमले में दो लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गये। यह निंदनीय है।