स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आसनसोल स्पेशल पोक्सो कोर्ट की न्यायधीश शरण्या सेन प्रसाद ने एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म साबित होने पर, दोषी नियामतपुर के कुलतोड़ा निवासी धनंजय चक्रवर्ती को 20 साल श्रम कारावास की सजा सुनाई। पीड़ित बच्चे के लिए 2 लाख का मुआवजा देने का भी आदेश दिया जिससे बच्ची की पढ़ाई सठीक ढंग से हो सके।