स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सूमी में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की ओर से किए जा रहे प्रयासों में यूक्रेन सरकार से मदद जारी रखने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी वार्ता की सराहना की है। इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा की गई मदद के लिए जेलेंस्की का आभार जताया है।