New Update
/anm-hindi/media/post_banners/OYaZ0QZYm5MqzMsCGzJG.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नन्हे नवाब तैमूर अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने गुस्से के चलते खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। बीते दिनों छोटे नवाब अपनी नैनी के साथ बदतमीजी करते दिखाई दिए थे, तो वहीं अब तैमूर अपने पिता की क्लास लगाते दिख रहे हैं। मीडिया के कैमरों के सामने तैमूर अपने पिता सैफ अली खान को मारते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को देख लग रहा है कि तैमूर सैफ की किसी बात से नाराज हो जाते हैं और गुस्से में उन पर हाथ उठाने लगते हैं।