एक और छात्र यूक्रेन से सुरक्षित अपने घर लौटे

author-image
New Update
एक और छात्र यूक्रेन से सुरक्षित अपने घर लौटे

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: यूक्रेन के कीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे चित्तरंजन निवासी उत्तम शर्मा बीते कल अपने घर वापस लौटे। उत्तम के आने पर उनके परिवार वालों में खुशी का माहौल है। आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी बिधायक बिधान उपाध्याय के निर्देशन पर आज सालानपुर ब्लॉक जॉइंट बीडीओ राजेश कुमार, ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह और तृणमूल युवा नेता श्यामल गोप यूक्रेन से लौटे छात्र उत्तम को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। यूक्रेन से लौटे छात्र उत्तम शर्मा से श्री सिंह ने बात कर यूक्रेन की स्थिति जानने की कोशिश की। छात्र उत्तम शर्मा ने बताया कि उनका फ्लैट आर्मी कैम्प के पास ही था, जिससे रूसी हमले ज्यादा होते थे, हमले के समय बंकरों में छुपना पड़ता था। हमारे फ्लैट के सामने ही मिसाइल से हमले किये जा रहे थे, हम लोग सभी एक डर के माहौल में रह रहे थे। भारतीय दूतावास द्वारा बार-बार मौजूद स्थान पर ही सुरक्षित रहने की अपील की जा रही थी और मौका देख हमें वहाँ से निकालने की बात कही जा रही थी। करीब आज से 5, 6 दिन पहले हमलोग ने यूक्रेन से पड़ोसी देश हंगरी में प्रवेश किये वहाँ से हवाई जहाज से मुम्बई और मुम्बई से अंडाल एयरपोर्ट पहुँचे जहाँ से चित्तरंजन घर पहुँचे। उत्तम शर्मा ने कहा कि युद्ध की ऐसी तस्वीर हमने कभी नही देखी और हमलोगों ने कभी उम्मीद भी नही की थी कि ऐसी परिस्थिति बन जाएगी। मुझे सुरक्षित घर आकर बहुत अच्छा लग रहा है।