स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश में आज अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी है। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण शाम चार बजे तक ही वोटिंग होगी। जौनपुर में तीन बजे तक 47.18 प्रतिशत मतदान हो गया है।