जेमहारी तृणमूल द्वारा माध्यमिक छात्रों को दिया गया परीक्षा सामाग्री

author-image
New Update
जेमहारी तृणमूल द्वारा माध्यमिक छात्रों को दिया गया परीक्षा सामाग्री

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर ब्लॉक के जेमहारी बासुदेबपुर आँचलिक तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा जेमहारी हाटतोला में जेमहारी के 30 माध्यमिक परीक्षार्थियों को परीक्षा बोर्ड, पेयजल बोतल, कलम, जेमैट्री बॉक्स दे कर छात्रों को प्रोत्साहित किया। साथ ही परीक्षा केंद्रों तक छात्रों के जाने के लिए दो ऑटो की भी व्यवस्था की गई थी। इस संदर्भ में युवा तृणमूल नेता सचिन नाग ने कहा कि विधायक विधान उपाध्याय एवं युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देशन में आज 30 परीक्षार्थियों को परीक्षा सामाग्री दे कर उनका प्रोत्साहन किया गया है। साथ ही छात्रों के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है। मौके पर पिंटू बाउरी, छोटन बदयकर, प्रदीप बाउरी, बामपदो बाउरी, गोपाल दास सहित अन्य मौजूद रहे।