पश्चिम बंगाल में सोमवार से माध्यमिक की परीक्षा शुरू

author-image
New Update
पश्चिम बंगाल में सोमवार से माध्यमिक की परीक्षा शुरू

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल में पश्‍च‍िम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) के तत्वावधान में आगामी सोमवार यानी सात मार्च से माध्यमिक कक्षा 10वीं की परीक्षाएं West Bengal board Exam 2022 शुरू हो जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बताया गया है कि 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इस बार परीक्षा देंगे। कोरोना के बीच सुरक्षित और नकल मुक्त परीक्षाएं संचालित की जा सकें, इसके लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल, स्मार्ट वॉच और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश वर्जित किया गया है। छात्रों को पानी की बोतल, मास्क और सैनिटाइजर लेकर आने को भी कहा गया है। पेपर लीक को रोकना भी बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती है। पिछले दो सालों से परीक्षा शुरू होने के चंद मिनटों के अंदर ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक हो जाते हैं। इस बार इसे लेकर विशेष तौर पर सख्ती बरतने को कहा गया है।



कोरोना से पहले लागू नियमों के मुताबिक ही अब एक बार फिर छात्रों को होम स्कूल के अलावा किसी दूसरे स्कूल में बैठकर परीक्षा देनी होगी। परीक्षा से संबंधित कंट्रोल रूम पहले से ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के दफ्तर में चल रहा है। इसका नंबर है 03323213626। 16 मार्च तक माध्यमिक परीक्षाएं चलेंगी। बताया गया है कि सोमवार सुबह 11:45 बजे परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी जो 3:00 बजे तक चलेंगी।