मेरठ में इंजन में लगी आग, पैसेंजर्स ने बाकी डिब्बों को धक्का देकर अलग किया

author-image
Harmeet
New Update
मेरठ में इंजन में लगी आग, पैसेंजर्स ने बाकी डिब्बों को धक्का देकर अलग किया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मेरठ में शनिवार सुबह पैसेंजर ट्रेन के इंजन और दो कोच में आग लग गई। यह हादसा मेरठ शहर से 18 किमी। दूर दौराला स्टेशन पर हुआ। सहारनपुर से दिल्ली की तरफ जा रही ट्रेन मेरठ के दौराला स्टेशन पर खड़ी हुई थी। अचानक ट्रेन के कोच में धुआं उठने लगा। आनन-फानन में रेलवे कर्मचारियों ने आग लगे इंजन और दो डिब्बों को अलग किया। इसके बाद यात्रियों ने धक्का लगाते हुए ट्रेन की अन्य बोगियों को आग से बचाया। यात्रियों के इस प्रयास की लोगों ने काफी सराहना की है। रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि अगर समय रहते वह ट्रेन के अन्य डिब्बों को धक्का लगा कर अलग न करते तो कई डिब्बे जल जाते।