आसनसोल मेयर के हाथों सैकड़ो परिवार ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन

author-image
Harmeet
New Update
आसनसोल मेयर के हाथों सैकड़ो परिवार ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : विगत कई वर्षों से सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत नमोकेशिया गाँव में अपनी अस्तित्व तलाश रही तृणमूल कांग्रेस को लगभग 10 वर्षो बाद शनिवार सफलता मिली। शनिवार को आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के हाथ से तृणमूल का झंडा थाम कर लगभग सैकड़ो परिवारों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। हालांकि कहा जाता है कि नोमोकेशिया पूरा गांव लगभग भाजपा और माकपा समर्थक रही है। ऐसे में यहाँ निरंतर तृणमूल कांग्रेस को विरोध का सामना करना पड़ता रहा था। आदिवासियों के विरोध का ही नतीजा रही थी कि यहाँ से पुनर्वास प्रोजेक्ट को भारी विरोध के बाद वापस लौटना पड़ा था। मौके पर उपस्थित आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा हैम चाहते है कि माननीय मुख्यमंत्री ममता दीदी की योजनाएं जन जन और घर घर तक पहुचे, अपने जिस नेता को चुना वो पांच साल तक आपकी सेवा करें, अपलोगों ने जिस प्रकार तृणमूल कांग्रेस पर आस्था और विश्वास किया है, उसका पूरा लाभ अपलोगों को अवश्य मिलेगा। मौके पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष सह सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह सभपति विद्युत मिश्रा, उत्तर रामपुर जीतपुर प्रधान तापस चौधरी, अपर्णा रॉय, सुजीत मोदक समेत अन्य उपस्थित रहे।