देश का गौरव बढ़ाने वाली चानू से गोल्ड की आस

author-image
Riya Mitra
23 Jul 2021
New Update
देश का गौरव बढ़ाने वाली चानू से गोल्ड की आस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टोक्यो ओलिंपिक में मीराबाई चानू भारत की तरफ से वेटलिफ्टिंग में अकेली प्रतिभागी होंगी। चानू 49 किलो वर्ग में भाग लेंगी और इस वर्ग के क्लीन एंड जर्क केटेगरी में वो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम रखती है। मणिपुर की यह भारोत्तोलक इस बार निश्चित रूप से नया अध्याय लिखना चाहेंगी जिसमें गोल्ड पदक शामिल हो। उनके माता-पिता ने बताया की चानू ने एक खिलाड़ी बनने के लिए दृढ़ संकल्प किया था, बावजूद इसके कि परिवार ने कितनी कठिनाइयों का सामना किया।