New Update
/anm-hindi/media/media_files/YEIf6osJ9iVW2gU54kio.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश के लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फालूदा दुकान की भयंकर लापरवाही देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि वीडियो लखनऊ के प्रसिद्द लूलू मॉल का है। वीडियो में फालूदा खाने पहुंचे लोगों की हालत तब खराब हो गई, जो उन्होंने ड्रायफ्रूट्स खाते वक्त कीड़ा देखा।
सबड़े बड़े मॉल लूलू मॉल के फालूदा नेशन की आईसक्रीम में निकला कीड़ा. खाद्य पदार्थ सही करने के बजाए सड़ी आईसक्रीम बेचने पर फालूदा नेशन स्टोर मैनेज करने में जुटा. @LuLu_Mall@FaloodaNation@navalkant@aadeshShuklaa@FsdaLucknowpic.twitter.com/BuwmXwPsay
— Nitin Srivastava | नितिन श्रीवास्तव (@1947_nitin) March 28, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)