New Update
/anm-hindi/media/media_files/5co7C19zxHKctSQ5ChFO.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फूड डिलीवरी एप स्विगी ने भी इस बार नवरात्रि के अवसर पर व्रत की थाली पर अच्छा खासा डिस्काउंट रखा है। बेंगलुरु की एक महिला ने स्विगी पर एक ऑर्डर किया था जिसमें उसने नवरात्र स्पेशल थाली मंगाई थी। इस ऑर्डर पर उसे स्विगी ने डिस्काउंट भी दिया लेकिन यह डिस्काउंट ईद का था। महिला ने यह पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की जो तुरंत वायरल हो गई। लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
Food knows no religion 👀❤️ @Swiggypic.twitter.com/q9muaGQyQX
— Udita Pal 🧂 (@i_Udita) April 11, 2024