Sneha Singh
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/bGapuy0spFj1UW9PsWDN.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो आईआईएम अमृतसर का बताया जा रहा है जहाँ छात्र मेस में ही सोते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, छात्रों की मांग है कि हॉस्टल में AC लगवाया जाए। हालांकि छात्र मेस में सोकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि गर्मी के मौसम में हॉस्टल के कमरों में रहना बहुत मुश्किल है।
IIM Amritsar students protested against the management to get AC installed in their hostel by sleeping in the library that has AC. One of them said, "Modern problem requires modern solution” 😂 pic.twitter.com/d8D6rl9G9Q
— Shubh (@kadaipaneeeer) June 14, 2024