स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यह है जिद। हाई स्कूल की परीक्षा से कुछ दिन पहले पिता का अचानक निधन हो गया। शुभांगी ने सीने में दुख के साथ हायर सेकेंडरी की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने नेट की परीक्षा भी दी और अविश्वसनीय सफलता भी मिली। पूर्वी मेदिनीपुर जिले की शुभांगी की यह सफलता अब लोगों की जुबान पर आ रही है।
/anm-hindi/media/post_attachments/9f9425b95eb9b911eb73474be479af5b879fa897138519ea82d091b9baafe7cc.png?size=*:900)