New Update
/anm-hindi/media/media_files/bUYT8C9D693C4GYrqO0S.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बारिश आते ही लोगों के चेहरे पर राहत और मुस्कान देखने को मिल जाती है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बारिश आने के बाद इतना खुश हो गया कि बीच सड़क पर डांस करने लगा। जिस तरह शख्स मुस्कान के साथ डांस कर रहा है, वो लोगों को खूब भा रहा है। इस पर लोगों के कई मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि अब जब इतना तरसा के बारिश होगी तो ये तो होगा ही।
अब जब इतना तरसा के बारिश होगी तो ये तो होगा ही 😁 pic.twitter.com/7Ko2sKA4pC
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) June 27, 2024