New Update
/anm-hindi/media/media_files/T7jwNCnzD6jWaTQBj7gd.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सूर्य मिशन (Aditya-L1 Mission) की लॉन्चिंग (launching) की तारीख पास आते देख इसरो ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर इसरो ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए नया अपडेट भी दिया है। इसरो ने पोस्ट में कहा कि लॉन्च को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं। सूर्य का अध्ययन करने के लिए लॉन्च किए जाने वाले अपने नए मिशन (new missions) आदित्य-एल1 पर अपडेट देते हुए इसरो ने कहा कि लॉन्च रिहर्सल (launch rehearsal) और रॉकेट की आंतरिक जांच पूरी हो चुकी है।
ISRO tweets, "PSLV-C57/Aditya-L1 Mission: The preparations for the launch are progressing. The Launch Rehearsal - Vehicle Internal Checks are completed."
— ANI (@ANI) August 30, 2023
(Photos: ISRO) pic.twitter.com/m6VByekK51