जीतपुर में करमा उत्सव की धूम

author-image
Harmeet
New Update
जीतपुर में करमा उत्सव की धूम

राहुल तिवारी, सालानपूर: आसनसोल सालानपूर के जीतपुर गाँव फुटबॉल मैदान में मंगलवार घटवाल आदिवाशी समाज द्वरा प्रकृति उपासना का पर्व करमा उत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। घटवाल समाज की महिलाओं संग पुरषो ने ढोल बजा कर और अपने सांकृतिक नृत्यों के साथ करमा गीत गा कर बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय का स्वागत किया। बारबानी विधायक द्वारा फीता काट कर एंव दीप प्रज्वलित कर करमा पूजा पंडाल में करमा पेड़ को प्रणाम कर करमा उत्सव को पूरे परम्परा के साथ शुभारंभ हुआ।



विधायक ने कहा करमा उत्सव समारोह में वो दूसरी बार आये हैं। इतनी बारिश के बीच भी लोगो के उत्साह में कोई कमी नही है। मौके पर घटवाल आदिवासी समाज के ब्लॉक सभापति सहदेब राय ने बताया कि इस पर्व को ब्लॉक में घटवाल समाज द्वारा दूसरे वर्ष मनाया जा रहा है। यह पर्व पूर्ण रूप से प्रकृति का पर्व है। इसे भाई-बहन के पर्व के रूप में खाश कर मनाया जाता है। बहनें अपने भाइयों की सुख-समृद्धि के लिए निर्जल उपवास रखकर करमा देव की सात दिनों तक पूजा करती हैं। गीत-संगीत के बीच देर रात तक उत्सव मनाया जाता है। इस दौरान जिलापरिषद कर्मदाख्य मोहम्मद अरमान, सालानपूर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, जीतपुर उत्तरामपुर पंचायत प्रधान वंदना मंडल, उप प्रधान तापस चौधरी, पंचायत सदस्य सुजीत मोदक समेत घटवाल समाज के ब्लॉक सचिव शिबू राय, डॉ सत्य नारायण राय, लखाय राय, धुरबा राय, शंकर राय एंव अन्य मौजूद रहे।