एंटी रेडिएशन मिसाइल 'रुद्रम' के अधिग्रहण को तैयार वायु सेना
24/11/2022 20:13:03 PM Riya Mitra 26
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सीमा पर तनाव को देखते हुए भारतीय वायुसेना भी अपनी ताकत में इजाफा कर रही है। इसी क्रम में भारतीय वायु सेना मेक इन इंडिया पहल के तहत विकसित की गई देश की पहली स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम को अधिग्रहण करने के लिए बड़े कदम उठा रही है। इस बाबत वायु सेना ने सरकार को 1,400 करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव दिया है। रक्षा अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि रुद्रम देश की पहली स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल है।