कोशिश की जा रही है बाउरी समाज के लोगों को रोजगार मिल सके

author-image
New Update
कोशिश की जा रही है बाउरी समाज के लोगों को रोजगार मिल सके

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल बावरी समाज शिक्षा समिति की तरफ से आज रानीगंज के बोरो कार्यालय में 12 सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर संगठन की रानीगंज ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रभारी दिव्येंदु भगत से इस बारे में संगठन के पदाधिकारियों की वार्तालाप हुई है और उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द इन मुद्दों का समाधान किया जाएगा। वहीं इस संदर्भ में दिव्येंदु भगत ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति की तरफ से बोलो कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि जिन 12 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया है उनमें से कई मुद्दों को द्वारे सरकार शिविर के जरिए पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि 12 सूत्री मांगों में रोजगार का जो एक मुद्दा है उसे लेकर भी स्थानीय स्तर पर बातचीत की जा रही है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि स्थानीय स्तर पर बावरी समाज के लोगों को रोजगार मिल सके। वही एससी एसटी सर्टिफिकेट के सरलीकरण को लेकर उन्होंने कहा कि द्वारे सरकार शिविर के जरिए यह काम किया जा रहा था जिससे की बावरी समाज के लोगों को एससी एसटी सर्टिफिकेट मिलने में परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि और भी जो मुद्दे हैं उन पर भी विचार किया जाएगा और इन समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।