अब कर्नाटक के मंदिरों के धन दूसरे धर्मों में नहीं किया जाएगा इस्तेमाल

author-image
New Update
अब कर्नाटक के मंदिरों के धन दूसरे धर्मों में नहीं किया जाएगा इस्तेमाल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कर्नाटक सरकार ने अहम फैसला लिए है की 26 जुलाई से मंदिरों को मिलने वाले सालाना दान की रकम को अब अन्य धर्मों के धार्मिक केंद्रों और प्रार्थना स्थलों को नहीं दिया जायेगा। सरकार ने 23 जुलाई को इस बारे में अधिसूचना जारी की है। पहले मुजरई विभाग इस धन को मंदिरों से इकट्ठा कर दूसरे काम में खर्च कर देता था। इसका काफी दिनों से विरोध हो रहा था। अब अन्य धर्मों के धार्मिक केंद्रों और प्रार्थना स्थलों को अल्पसंख्यक समुदाय की भलाई के लिए बने विभाग से रकम मिलेगी।