गंदा है पर धंधा है: नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़

author-image
New Update
गंदा है पर धंधा है: नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: धनबाद के तोपचांची थाना अंतर्गत ब्राह्मणडीह से आलोक जैन की सीमेंट फैक्ट्री में रविवार को पुलिस ने छापामार की। छापामारी से फैक्ट्री में नकली सीमेंट के दर्जनों बोरी और एक हजार से अधिक अलग-अलग कंपनियों के खाली बोरी बरामद हुए है। छापामारी के दौरान सीमेंट कंपनी श्री जंग रोधक के टार्क डिटेक्टिव एजेंसी के लोग भी मौजूद थे। श्री जंग रोधक सीमेंट कंपनी के कैलाश नाथ तिवारी ने बताया कि काफी दिनों से आलोक जैन की फैक्ट्री में नकली सीमेंट बनाने की शिकायत कंपनी के जाँच एजेंसी को मिल रही थी। इस लिए आज यह कार्रवाई की गई और ये सारे नकली सीमेंट के बोरी और दूसरे कंपनियों के खाली बोरी पुलिस बरामद करके तोपचांची थाना ले गए । तोपचांची थाना में एफआईआर दर्ज कर कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक आलोक जैन की इस सीमेंट फैक्ट्री पर इसके पूर्व भी नकली सीमेंट बनाने के मामले छापेमारी की कार्रवाई हो चुकी है। फिर भी नकली सीमेंट बनाने की काम बंद नहीं किये थे।